दिल्ली, जम्मू और कश्मीर के जसरोटा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वास्थ्य अचानक ही बिगड़ गया। मंच पर खड़े-खड़े ही उन्होंने खुद को संभाला। मंच पर मौजूद पार्टी के नेताओं ने उन्हें सहारा दिया और फिर उन्हें सोफे पर बिठा दिया। कुछ समय बाद स्वास्थ्य ठीक होते ही, खड़गे ने कहा कि मैं तब तक नहीं मरूंगा, जब तक कि मोदी को सत्ता से बाहर नहीं कर देता। इसके बाद खड़गे ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा, “मोदी जी बेवजह जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने युवाओं के हित के लिए कई कदम उठाए, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में महज युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला है। उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत ने बेरोजगारी के मामले में 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। जम्मू-कश्मीर के सरकारी विभागों में 65 फीसद पद रिक्त हैं। इन सभी पदों पर बाहरी लोगों की नियुक्ति की जा रही है, लेकिन यहां के मूल लोगों की अनदेखी हो रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा, मोदीजी ने जम्मू कश्मीर आकर कितना झूठ बोला, आपने सुना होगा। कांग्रेस को कितनी गालियाँ दी, कैसी भाषा बोली। ये इनकी घबराहट दिखती है क्योंकि उनको हार साफ दिख रही है।
Congress President Mallikarjun Kharge’s health deteriorated while addressing a rally in Jammu and Kashmir: He said he will not die until he removes Modi from power.