Delhi, 09 September 2025,
सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे।उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने जबरदस्त जीत हासिल की है। वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद का चुनाव हार गए हैं। इंडिया गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
सीपी राधाकृष्णनके पक्ष में 452 वोट पड़े हैं। ये वोट उन्हें उम्मीद से ज्यादा मिले हैंं। वहीं इंडिया गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट मिले हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज 09 सितंबर को संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।
मतदान में कुल 767 सांसदों ने वोट डाला था। मतगणना के दौरान 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अवैध घोषित कर दिए गए। सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट हासिल हुए। इसके मुकाबले इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट मिले लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर संसद में फिलहाल 788 सदस्य हैं। इनमें से 7 सीटें रिक्त हैं। यानी कुल 781 सांसद वोट डाल सकते थे, लेकिन 13 सांसद मतदान से दूर रहे। इनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, शिरोमणि अकाली दल का एक सांसद है।