जानी-मानी कूरियर कंपनीयों का हवाला देते हुए विदेश से ड्रग्स भेजे जाने के नाम पर जालसाजों द्वारा लोगों को डरा धमका कर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। जालसाज बातचीत के दौरान पीड़ित को मोबाइल, आधार नंबर और पैन आदि की सटीक जानकारी देते हैं। डराने के लिए पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल करते हैं। फिर वायरलेस पर दूसरे से बातचीत, थाने में लगी फोटो, रिजर्व बैंक का कोई लैटर, खाता फ्रीज करने की धमकी और क्राइम ब्रांच का नोटिस दिखाया जाता है।
पीड़ित द्वारा विदेश से पार्सल नहीं नहीं मंगाए जाने की बात कहने पर ये लोग कहते हैं कि आईडी का गलत यूज हुआ है। क्राइम ब्रांच तो आना होगा। इसके बाद गिरफ्तारी आदि का भय दिखाकर उससे पैसे वसूले जाते हैं।
कूरियर कंपनी की ओर से भी इस प्रकार की दाल शादी से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसके लिए अनजान लिंक पर क्लिक न करें। कूरियर पार्सल के नाम से कोई कॉल आए, तो उसे अनदेखा करें। अगर फोन उठ गया, तो कोई ऑप्शन क्लिक न करें। अपनी निजी जानकारी किसी को न दें। ठगी होने पर नजदीकी साइबर अथवा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं।