: डेरी विकास विभाग उत्तराखण्ड :
डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम:-
*डेरी विकास विभाग में संचालित राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना अन्तर्गत ग्रामीण पशुपालकों के लिए 02, 03 एवं 05 दुधारू पशुओं की इकाई स्थापना के लिए सामान्य वर्ग के सदस्यों हेतु इकाई लागत पर 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला सदस्यों हेतु 75 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
*योजनान्तर्गत नगरीय क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए ‘आँचल’ दुग्ध बिक्री केन्द्र व मिल्क कैफे की स्थापना की जा रही है।
*डेरी विकास विभाग द्वारा दुग्ध सहाकरी समिति सदस्यों को विभिन्न तकनीकि निवेश सुविधाएं यथा साईलेज, पशु आहार, मिनरल मिक्सचर, प्रोबायोटिक्स, भूसा भेली इत्यादि पर अनुदान उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ‘साइलेज एवं दुधारू पशु पोषण योजना संचालित की जा रही है। *योजनान्तर्गत दुग्ध उत्पादकों को बैंक हैन्डेड अनुदान के स्थान पर अपफ्रंट अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
*योजनान्तर्गत दुग्ध समिति सदस्यों को निम्नानुसार अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है
1. साइलेज पर 75 प्रतिशत अनुदान।
2. मिनरल मिक्सचर, भूसा भेली व प्रोबायोटिक्स पर 50
प्रतिशत अनुदान।
3. पशु आहार पर पर्वतीय क्षेत्र में रू० 06 प्रति किग्रा० व
मैदानी क्षेत्र में रू० 04 प्रति किग्रा०।
*दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजनान्तर्गत दुग्ध सहकारी समिति सदस्यों को उनके दूध के मूल्य के अतिरिक्त रूपये 04 प्रति कि०ग्रा० की दर से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जा रही है।
। डेरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा जनहित में जारी। विज्ञापन
Dairy Vikash Vibhag