October 31, 2025

देहरादून: जुगाड़ नामक वाहन बनाने वाले दुकानदारों पर भी होगी कार्यवाही

राजधानी देहरादून में जुगाड़ नामक वाहन आतंक मचाते हुए नजर आते हैं। पुराने मोटरसाइकिल या स्कूटर काटकर उसके पीछे एक बुग्गी जोड़ दी जाती है।  जिस में सीमेंट सरिया ईंट आदि  सामान ढोए जाते हैं जिनसे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। अब परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर सख्ती करने जा रहा है। परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि  बाइकों को काटकर और पीछे बूगी जोड़कर बनाए गए जुगाड़़ वाहनों  पर सख्ती बरती जाएगी। और ऐसे वाहनों को सीज किया जाएगा। इनके वाहन चालक के साथ ही लोडिंग के रूम में सामान देने वालों पर भी अब परिवहन विभाग मुकदमा दर्ज करेगा। परिवहन विभाग के अधिकारी सुनील कुमार ने चेतावनी दी है कि, इस तरह के  अनाधिकृत वाहनों का उपयोग करने वाले चालकों एवं  दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.