देहरादून: 25 लाख से अधिक के कीमत के स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद
 
        
देहरादून की साइबर सेल पुलिस ने 1 जनवरी 2023 से 28 जूलाई 2023 तक मोबाइल खोने सम्बन्धी शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए 25,64,445 पच्चीस लाख चौंसठ हजार चार सौ पैंतालिस रुपये की कीमत के 165 मोबाइल फोन बरामद किए। जिन्हें उनके स्वामियों को एसएसपी ने सुपुर्द किये। एसएसपी ने जानकारी दी कि सर्विलांस की मदद से उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, मणिपुर, महाराष्ट्र आदि राज्यों से देहरादून से खोये गये कुल 165 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
एसएसपी ने जनता से अपील की कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना बिल और उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल न खरीदें।

 
                         
                 
                 
                