दिल्ली , केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आएंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली आम चुनाव-2025 के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार दिल्ली चुनाव का नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा। 17 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख होगी। कैंडीडेट 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।
केन्द्रीय निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 आरक्षित हैं और बाकी 58 जनरल सीटें हैं। दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला वोटर हैं। दिल्ली में पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या दो लाख है. वहीं, राजधानी में 13 हज़ार से अधिक पोलिंग बूथ है।