भारतीय तटरक्षक बलों ने बीच समुद्र में 33 करोड़ रुपये का 30 किलोग्राम चरस का तेल जब्त किया; तीन गिरफ्तार,
 
        मुंबई , राजस्व आसूचना निदेशालय डीआरआई ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ एक संयुक्त अभियान में बीते दिनों मालदीव की ओर जाने वाले एक टग-बार्ज जहाज से 33 करोड़ रुपये मूल्य का 29.954 किलोग्राम अवैध चरस का तेल जब्त किया है।
डीआरआई अधिकारियों ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर तूतीकोरिन के पुराने बंदरगाह से रवाना हुए एक जहाज को पत्थरों से लदे एक जहाज को खींचते हुए देखा। खुफिया जांच में पता चला कि तूतीकोरिन में स्थित एक गिरोह ने जहाज के चालक दल के एक सदस्य की सहायता से मालदीव की यात्रा के दौरान बीच समुद्र में ही भारी मात्रा में चरस के तेल को जहाज पर लाद दिया था। डीआरआई के आदेश पर, भारतीय तटरक्षक बलों ने कन्याकुमारी तट के पास समुद्र में जहाज को रोक लिया और उसे तूतीकोरिन न्यू पोर्ट पर वापस ले आया। जहाज की तलाशी लेने पर दो बैग बरामद हुए जिनमें 29 प्लास्टिक के पैकेट थे जिन पर खाद्य पदार्थों का विवरण छपा हुआ था। पैकेटों की जांच की गई और पाया गया कि उनमें ‘काले रंग का तरल पेस्ट जैसा पदार्थ’ था जिसे फील्ड टेस्ट किट से जांचने पर ‘चरस का तेल’ पाया गया। मादक पदार्थ रखने के अपराध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुल मिलाकर 29 पैकेट में 29.954 किलोग्राम चरस का तेल बरामद किया गया जिसकी कीमत अवैध अंतरराष्ट्रीय बाजार में 32.94 करोड़ रुपये है इसे एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 
                         
                 
                 
                 
                 
                 
                