December 17, 2025

पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगाई फांसी

 

मामूली विवाद के चलते युवक ने पंखे से लटकर जान दे दी 

S BT NEWS
हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते युवक ने पंखे से लटकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले सचिन का अपने पत्नी से बीती देर रात विवाद हो गया। जिसके बाद सचिन ने नाराज होकर दूसरे कमरे में जाकर पंखे से लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक की तीन बेटियां हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की।

लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया में पति-पत्नी के आपसी विवाद का मामला प्रतीक हो रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.