देहरादून 12 जून 2023,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 12 जून से स्वच्छता सप्ताह एवं 18 जून को श्रमदान/स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल एवं माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्रों में 12 जून से स्वच्छता सप्ताह एवं दिनांक 18 जून को श्रमदान/स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बृहद् स्तर पर जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। जिसमें शहरी क्षेत्रों जैसेः रेलवे स्टेशन, बस स्टाॅप, धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थल आदि में एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्थानों जैसेः नदियों, तालाबों, ग्राम पंचायतघरों, नदी स्रोतो आदि में चिन्हित किये गये स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। साथ ही आम जनता को उपरोक्त विषयक जागरूक भी किया जाना है। चिन्हित समस्त स्थानों में जिला प्रशासन के समस्त विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं, छात्रों एवं युवाओं के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छता अभियान आयोजित कर साफ-सफाई की जानी है। यह भी अवगत कराया गया कि दिनांक 17 जून को जिला न्यायालय परिसर से एक स्वच्छता रैली का आयोजन भी किया जायेगा।
इस स्वच्छता अधियान में जनपद देहरादून के समस्त न्यायाधीशगण, जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीगण, पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।