जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने ली महत्वपूर्ण बैठक, इस नदी का हुआ चयन
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शुक्रवार को एक जनपद एक नदी के अन्तर्गत विकासखण्ड पुरोला स्थित चयनित कमल नदी को स्प्रिंग एंड रिवर रिज्युविनेशन अथारिटी (सारा) के तहत विकसित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की।
जिलाधिकारी ने सारा योजना के तहत जनपद में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को जनपद में जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की क्षमता वृद्धि के साथ दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कमल नदी के कैचमेंट की सम्मिलित डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये और पिछले वित्तीय वर्ष में स्वीकृत उत्तरकाशी वन प्रभाग द्वारा क्रियान्वित 18 जल स्रोतों के लिये किए गए कार्यों के सारा के अंतर्गत अंश एवं विभागीय अंश की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कमल नदी (टौस वन प्रभाग) की प्रगति की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत केदार गंगा (टौस वन प्रभाग) के लिए स्वीकृत योजना की प्रगति की भी अद्यतन जानकारी ली तथा कार्यों में गति लाने के निर्देश दिये।
