Dehradun, 20 July 2025, जिलाधिकारी सविन बसंल ने कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट में खतरनाक बने स्लाइड जोन का निरीक्षण किया। यहां पर करीब 180 मीटर चौड़े तथा 200 मीटर उंचे दायरे में पहाडी से लगातार भूस्खलन का मलबा सडक पर आता है, जिससे इस क्षेत्र में बार-बार सडक बाधित होती है। इस डीएम ने आपदा एक्ट के तहत वन भूमि अधिग्रहण की मौके पर स्पेशल स्वीकृति प्रदान करते हुए लोनिवि को जजरेट स्लाइड जोन पर स्लोब प्रोटेक्शन वर्क शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत डीएम ने कंटिजेंसी प्लान के तहत स्लाइड जोन के दोनों तरफ अतिरिक्त वाहनों की तैनाती रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही लोनिवि को जजरेट स्पाट पर मैन पावर और मशीनरी तैनात रखते हुए सडक पर आने वाले मलबे का तत्काल निस्तारण करनेे निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि, चकराता की कनैक्टिविटी के लिए भस्खलन जोन जजरेट नासूर बना हुआ है। भस्खलन जोन जजरेट का अब स्थायी समाधान का रास्ता खुल गया है। जहां जिलाधिकारी ने ग्राउण्ड जीरो से लौटते ही आपदा एक्ट में प्रदत्त विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए हैं। अब स्लोब स्टेबलाईजेशन कार्य शुरू हो जाएगा जिसका डीएम ने डीपीआर तैयार करने की अनुमति दे दी है।