दिल्ली , भारतीय शेयर बाजार आज सपाट बंद हुआ। फाइनेंशियल स्टॉक्स में तेजी दिखी, वहीं ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने छोटे कर्जदारों और नॉन-बैंक लेंडर्स के लिए लोन शर्तों को शिथिल किया है। जिससे बैंकिंग स्टॉक्स में हल्की मजबूती देखने को मिली।
शेयर बाजार में सेंसेक्स 10 पॉइंट उठकर 74,612.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 2.50 पॉइंट (0.2%) की गिरावट दर्ज की गई और यह 22,545.05 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में आज बिकवाली हावी रही। पिछले काफी समय से शेयर बाजार कमजोरी का सामना कर रहा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में काफी उतार चढ़ाव के पश्चात आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 87.21 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.26 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.12 प्रति डॉलर की ऊंचाई तथा 87.41 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में 87.21 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की गिरावट है। मंगलवार को रुपया 86.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।