दिल्ली , बजट 2025 के सदन में पेश होने के बाद पहले कारोबारी दिन, जहां शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई , तो वहीं डालर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया ने सर्वाधिक निम्न स्तर पहुंचने का नया रिकॉर्ड बना दिया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 87 के पार निकल गया है। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 700 अंक तक और एन निफ्टी 250 अंक तक गिर गया।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की है। भारतीय मुद्रा रुपया गिर कर 87 के स्तर को छू गया। शुरुआती कारोबार में रुपया 67 पैसे टूटकर 87.29 प्रति डॉलर के अब तक के रिकॉर्ड सर्वाधिक न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। इससे पहले रुपया विगत कारोबारी शुक्रवार को 86.61 के स्तर पर बंद हुआ था।
अर्थशास्त्रियों का मत है, कि इंडियन करेंसी का लगातार टूटना चिंताजनक है। किसी भी देश की करेंसी में गिरावट न केवल सरकार पर, बल्कि आम जनता पर भी विपरीत असर डालती है। सरकार को विदेशों से सामान खरीदने के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इससे देश में महंगाई बढ़ने का जोखिम भी बढ़ जाता है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने बजट वाले दिन के अपने बंद 77,505.96 की तुलना में गिरकर 77,063.94 के लेवल पर खुला। जेेेकुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान ये इंडेक्स 700 अंक से ज्यादा फिसलकर 76,774.05 के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स की तरह निफ्टी ने भी खुलने के साथ ही बड़ी गिरावट देखी। एनएसइ 23,319 के लेवल पर खुला और 220 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 23,239.15 पर पहुंच गया।