ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक शुभम गैरोला की मौत हो गई।
शुभम, जो जयपुर के एक होटल में काम करता था, दो दिन बाद विदेश जाने वाला था।वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जिससे परिवार में मातम का माहौल है।यह दुःखद हादसा प्रेमनगर के उम्मेदपुर इलाके में सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। शुभम बाइक से घरेलू समान लेने प्रेमनगर के लिया निकला था कि तभी, लक्ष्मीपुर से खनन सामग्री ला रही ट्रैक्टर ट्राली ने महेंद्र चौक से पहले उसे टक्कर मारकर फरार होगया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग की।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की खोज शुरू कर दी है।यह घटना सड़क सुरक्षा और अवैध खनन के खतरों की पुनः याद दिलाती है। इससे पहले भी इस रोड पर हादसे हो चुके हैं। इस संकरी सड़क पर भारी खनन वाहनों की आवाजाही आम बात है,जो भविष्य में भी इस तरह के हादसों को होने से नहीं रोक सकता। प्रशासन को चाहिए कि वे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं और परिजनों को न्याय दिलाएं।
