संसद में एसआईआर पर भाषण के दौरान गृह मंत्री अमित शाह बोले मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं,
Delhi 11 December 2025,
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एसआईआर भाषण के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा के दौरान दिए गए भाषण पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संसद परिसर में मीडिया से वार्ता करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने न तो उनके सवालों का सीधा जवाब दिया और न ही कोई सबूत पेश किया है।

राहुल गांधी ने मीडिया को बताया कि, गृह मंत्री घबराए हुए लग रहे थे और संसद में उनका व्यवहार साफ दिखा रहा था कि वे मानसिक दबाव में थे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एसआईआर मुद्दे पर सदन में बोलने के दौरान अमित शाह का व्यवहार सामान्य नहीं था। उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया, और उनके हाथ कांप रहे थे। पूरी संसद ने यह देखा। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि, उन्होंने सदन में अमित शाह को खुलेआम चुनौती दी थी कि वे आएं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करें, लेकिन उनके मुताबिक, शाह ने इस चुनौती का जवाब नहीं दिया।
लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन एसआईआर के मुद्दे पर विपक्षी नेताओं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रश्नों का जवाब देते हुए, अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी के सभी सवालों का जवाब दूंगा मैं 30 साल से संसद या विधानसभा में चुनकर आ रहा हूं। ऐसा कभी नहीं हुआ, मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं। शाह ने कहा कि मेरा दायित्व है कि सही जानकारी देना। जितने आरोप लगे, उनके जवाब देना। लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, चार महीने तक एसआईआर के बारे में एकतरफ़ा झूठ फैलाया गया। देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई। शाह ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन संशोधन एसआईआर का भी बचाव किया और इसे मतदाता सूचियों को “शुद्ध” करने की एक आवश्यक प्रक्रिया बताया। विपक्ष पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे जीतने पर चुनाव आयोग की प्रशंसा करते हैं और हारने पर उसकी आलोचना करते हैं।
