Shriharikota, 18 May 2025
अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट (EOS-09) मिशन में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सफलता प्राप्त करने में चूक गया है। इसरो के प्रमुख वी नारायणन ने लॉन्चिंग के बाद जानकारी देते हुए बताया कि EOS-09 मिशन अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। उन्होंने कहा हम इसकी जांच कर रहे हैं। खामियों को लेकर पूरा विश्लेषण करने के बाद इसके बारे में जानकारी देंगे।
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में PSLV-C61 की लॉन्चिंग पर इसरो प्रमुख वी नारायणन ने कहा, “यह मिशन अपने तीसरे चरण के दौरान असफल हो गया। आंकलन करने के बाद हम वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि इसरो का बेहद खास पीएसएलवी 4 स्टेज रॉकेट है और पहले लॉन्चिंग के दौरान शुरुआती 2 चरण सामान्य थे। नारायणन ने कहा, “EOS-09, साल 2022 में लॉन्च किए जाने वाले EOS-04 के समान ही एक रिपीट सैटेलाइट है, जिसे ऑपरेशनल एप्लीकेशंस में लगे उपयोगकर्ता समुदाय के लिए रिमोट सेंसिंग डेटा सुनिश्चित करने और ऑब्जरवेशन की फ्रीक्वेंसी में सुधार करने के मकसद से डिजाइन किया गया है।
पोलर सेटेलाइट लॉन्च व्हिकल (पीएसएथथ्ल्लवी) रॉकेट के माध्यम से EOS-09 की लॉन्चिंग की 22 घंटे की उलटी गिनती शनिवार को श्रीहरिकोटा से शुरू की गई थी।पीएसएलवी-सी61 की लॉन्चिंग आज रविवार सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र के फर्स्ट लॉन्च पैड से होना था। PSLV-C61 को निर्धारित समय लॉन्च भी किया गया। यह अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का यह 101वां मिशन था।
पीएसएलवी अपने 63वें मिशन के तहत अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट (EOS-09) को लेकर गया था. EOS-09 सभी मौसम परिस्थितियों में पृथ्वी की सतह की हाई क्वालिटी वाली तस्वीरें लेने में सक्षम है। सेटेलाइट द्वारा लगातार 24 घंटे खींची जाने वाली तस्वीरें कृषि, वानिकी निगरानी, आपदा प्रबंधन, शहरी नियोजन और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे प्रयोगों के लिहाज से महत्वपूर्ण हैइस EOS-09 करीब 1,696.24 किलोग्राम वजन का है. अगर यह मिशन कामयाब हो जाता तो यह अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट के ग्रुप में शामिल हो जाता. इस मिशन का मकसद देशभर में विस्तारित तात्कालिक समय पर होने वाली घटनाओं की जानकारी जुटाने की जरुरतों को पूरा करना था।
सी61 रॉकेट 17 मिकीनट यात्रा के बाद EOS-09 सेटेलाइट को Sun Synchronous PolEOS-09 का वजन करीब 1700 kgar Orbit (SSPO) में स्थापित कर सकता है। अगर इसकी सफल लॉन्चिंग हो जाती तो EOS-09 अगले 5 साल के लिए काम करता।