दिल्ली , झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से देवघर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। जिस वजह से नेता विपक्ष राहुल गाँधी के विमान को देवघर हवाई अड्डे से टेक ऑफ करने की अनुमति नहीं मिली थी। राहुल गाँधी, चुनावी सभा संबोधित करने के बाद गोड्डा से वापस दिल्ली रवाना होने वाले थे लेकिन उनके विमान को एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा टेक ऑफ करने की अनुमति नहीं दी गई थी। इस वजह से राहुल गाँधी को ठकरी 45 मिनट तक देवघर पर इंतजार करना पड़ा। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया और आरोप लगाया है कि जानबूझकर राहुल गांधी को मुश्किल में डालने की कोशिश की गई। गोड्डा के बेलबड्डा में हेलीकॉप्टर खड़ा होने के बाद, कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया.