देहरादून,
आन्ध्र प्रदेश: तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्रा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को तथाकथित 371 करोड़ रुपए के स्किल डेवलपमेंट घोटाले में एन्टी करप्शन ब्यूरो की कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सीआईडी ने उनको स्किल डेवलपमेंट घोटाले में गिरफ्तार किया था। रविवार को कोर्ट में कस्टडी को लेकर बहस हुई। एसीबी कोर्ट में सात घंटों की जिरह के बाद उनको 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। विजयवाड़ा की एन्टी करप्शन ब्यूरो कोर्ट की जज जस्टिस हिमाबिंदु ने यह आदेश दिया। चंद्रबाबू नायडू को राजमुंद्री सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नानदयालाशहर में रैली करने के बाद शुक्रवार की रात में बस मे थे। शनिवार को तड़के ही पुलिस अधिकारी बस में पंहुचे और चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर लिया। चंद्रबाबू नायडू के विरुद्ध 2021 में पहली बार 371 करोड़ रुपए के स्किल डेवलपमेंट घोटाले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सीआईडी के अधिकारी नायडू को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए नानदयाल हॉस्पिटल ले गए। सीआईडी ने सीआरपीसी की धारा 50 (1) (2) के तहत चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। नायडू पर तथा कथित स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में 371 करोड़ रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है।