उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में काम कर रहे उपनल कर्मचारियों को अब 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए उपनल के समझौते के तहत सभी कर्मचारियों के खाते पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाए जा रहे हैं। बैंक उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी देगा।
उपनल और पीएनबी के बीच पिछले साल सितंबर में अनुबंध हुआ था। इसके तहत उपनल कर्मचारियों के मानदेय खाते पीएनबी में खुलने पर उन्हें विभिन्न लाभ दिए जाएंगे। उपनल कर्मचारियों को पीएनबी की ओर से 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा, जिसकी एकमुश्त धनराशि मृतक के आश्रितों को प्रदान की जाएगी। एक वित्तीय वर्ष के अंतराल में कार्मिकों का उनके वेतन के हिसाब से 40 से 100 चेक लीफ की सुविधा बिना किसी शुल्क मिलेगी। दो से पांच आरटीजीएस, एनईएफटी या डिमांड ड्राफ्ट सालभर में निशुल्क बना सकेंगे। मकान, वाहन या व्यक्तिगत ऋण लेने पर बैंक प्रॉसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट और बोनांजा ऑफर के तहत 100 प्रतिशत तक की छूट देगा।
पीएनबी में खाते खुलने के बाद सभी उपनल कार्मिकों को माहवार वेतन मिलेगा। अगर दो माह से अधिक वेतन भुगतान किया गया तो तीसरे माह उस कर्मचारियों को दुर्घटना बीमा जैसे लाभ से वंचित किया जा सकता है। उपनल के माध्यम से जो पूर्व सैनिक काम कर रहे हैं, उन्हें पेंशन खाते पीएनबी में ट्रांसफर कराने पर पेंशन बीमा (रक्षक प्लस योजना) के तहत अनुमन्य लाभ मिलेंगे।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि उपनल के पत्र के आधार पर प्रक्रिया शुरू की गई है। उपनलकर्मियों के खाते पीएनबी में होने पर उन्हें कई लाभ मिलेंगे। यूपीसीएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. आरजे मलिक ने इस संबंध में सभी मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंताओं को पत्र जारी कर दिया है।
वेतन के हिसाब से कर्मचारियों की श्रेणी
उपनल-पीएनबी के अनुबंध में वेतन के हिसाब से उपनल कर्मचारियों का श्रेणीकरण किया गया है। 10,000 से 25,000 रुपये वाले सिल्वर-25 श्रेणी, 25,001-50,000 रुपये वेतन वालों को गोल्ड-50, 50,001-1,00,000 रुपये वालों को प्रीमियम-100, 1,00,001-2,00,000 रुपये वालों को प्लेटिनम-200, 2,00,001 से ऊपर वालों को टाइटेनियम श्रेणी में रखा गया है। दुर्घटना बीमा तो सभी को मिलेगा, लेकिन श्रेणी के हिसाब से अन्य सेवाओं को बांट दिया गया है।