Delhi , 09 October 2025,
Israel vs Hamas War, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कड़े रुख से हमास और इजराइल पिछले दो साल से चल रहे विनाशकारी युद्ध समाप्त करने पर सहमत हो गए हैं। हमास और इजराइल ने गाजा में लड़ाई को रोकने और बंधकों तथा कैदियों की अदला-बदली के लिए एक समझौते के ‘पहले चरण’ पर सहमति व्यक्त की है। यह समझौता ट्रम्प प्रशासन द्वारा रखा गया था।
राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा’ सभी बंधकों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा, और इजराइल अपनी सेना को एक सहमत रेखा तक वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, टिकाऊ और स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते के पहले चरण पर बनी सहमति को लेकर कतर, मिस्र, और तुर्किए के प्रयासों को भी धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि यह अरब और मुस्लिम जगत, इजराय, आसपास के सभी देशों और अमेरिका के लिए एक बेहद खास दिन है।
हमास ने समझौते पर सहमति जताते हुए कहा कि इससे गाजा में युद्ध समाप्त होगा, इज़राइली सैनिक वापस हटेंगे, गाज़ा में सहायता पहुंचेगी और बंधकों के बदले कैदियों की अदला-बदली होगी। हमास ने ट्रम्प और मध्यस्थों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया है कि इज़राइल ‘समझौते की सभी शर्तों को बिना किसी इनकार या देरी के लागू करे।’
इजराइली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा कि, ‘ईश्वर की मदद से हम उन सभी को घर वापस लाएंगे।’
सीज़फायर का ऐलान होते ही गाजा में सड़कों पर जश्न का माहौल बन गया। लोगों ने खुशी में नारे लगाए, आतिशबाज़ी की और अमन की उम्मीद में झूम उठे। मौके पर लाइव प्रसारण कर रहे अल-जज़ीरा के पत्रकार अनस अल-शरीफ को भीड़ ने खुशियों का इजहार कर कंधों ने पर उठा लिया। यह नज़ारा ग़ज़ा सिटी के अल-रिमाल इलाके का था, जहाँ लोग लंबे समय बाद युद्ध नहीं, बल्कि शांति का स्वागत कर रहे थे।
हमास और इजरायल के बीच शांति समझौते पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, “लड़ाई हमेशा के लिए बंद होनी चाहिए।” एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से पेश प्रस्ताव के आधार पर गाजा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हुए समझौते की घोषणा का स्वागत करता हूं। उन्होंने इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते का स्वागत किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इससे एक स्थायी समझौते के अवसर खुलेंगे, जिससे दो-राष्ट्र समाधान निकलेगा और इजरायल व फिलिस्तीन शांतिपूर्वक रहेंगे।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि इस शांति समझौते से बंधकों की रिहाई और गाजा में लोगों को मानवीय सहायता में बढ़ोतरी मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तारीफ भी की है। गाजा में इजरायल और हमास के बीच शांति प्रस्ताव को लेकर पीएम ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।
इजरायल और हमास ने फिलिस्तीनी क्षेत्र के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव के प्रारंभिक चरण को स्वीकार कर लिया है। गाजा में युद्ध समाप्त करने के समझौते के पहले चरण के तहत हमास 20 इजरायली जीवित बंधकों को छोड़ेगा बदले में इजरायल 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। हालांकि, समझौते के विशिष्ट विवरण का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन यह समझौता ट्रम्प की सफल विदेश नीति को दर्शाता है। ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वैश्विक संघर्षों में शांति स्थापित करने का वादा किया था।