उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का ‘अलर्ट’ जारी
मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में चार दिन की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार दिनों तक लोगों को काफी एहतियात बरतने की है जरूरत
इस दौरान पहाड़ पर भूस्खलन बढ़ने की रहेगी आशंका
मौसम विभाग ने 18 यानी आज 19, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
19 जुलाई को कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ऑरेज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने इस अलर्ट के दौरान लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी है.
भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट
भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में 195 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं.
