हरिद्वार के हरिपुर कला क्षेत्र दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार टेंपो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भीषण टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
तेज़ रफ्तार और लापरवाही बनी फिर एक बड़े हादसे की वजह हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल।