उत्तराखंड, देहरादून में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह दिवस, हमें देश को आजादी दिलाने वाले उन करोड़ों महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग , तपस्या और बलिदान का स्मरण कराता है। वहीं देश की एकता, अखंडता , संप्रभुता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने हेतु हमें प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड, देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया एवं फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से अपर पुलिस अधीक्षक, एस०डी०आर०एफ० श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल एवं दलनायक आईआरबी द्वितीय श्री प्रताप सिंह तोमर को सम्मानित किया। सेनानायक, एस०डी०आर०एफ० उत्तराखण्ड श्री मणिकान्त मिश्रा और पुलिस अधीक्षक, जनपद उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी को मुख्यमंत्री ने विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023 में पांचवी एशियन यूथ एथलेटिक्स, ताशकंद, उजबेकिस्तान में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता प्रियांशु, रजत पदक विजेता राहुल सरनालिया एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षक लोकेश कुमार को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और राज्यहित में 08 घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी है, हमें उन वीरों के बलिदान और शौर्य के सम्मान के लिए यह प्रण लेना है कि हम विकसित उत्तराखण्ड और विकसित भारत बनाने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, पिछली कैबिनेट बैठक में ’’उत्तराखण्ड पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना’’ को मंजूरी दी गई है। जिसके तहत पांच करोड़ रुपये से कम लागत की पर्यटन परियोजनाओं के लिए ₹80 लाख से डेढ़ करोड़ रूपये तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। नई सौर ऊर्जा नीति के तहत उरेडा द्वारा चिन्हित 1000 गांवों को सोलर ग्राम बनाया जा रहा है। वर्ष 2025 तक 2000 मेगावाट और 2027 तक 4000 मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा प्लांटो के जरिए उत्पादित करने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, लोक सभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, विधायक खजानदास, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी श अभिनव कुमार, जनप्रतिनिधिगण, शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस-2024 के सुअवसर पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में अभिनव कुमार, डीजीपी ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ध्वजारोहण करते हुए महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता दिवस की सभी देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने कहा, 21वीं सदी का नया भारत संभावनाओं और सामर्थ्य से भरा हुआ है जो सतत विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस विकास यात्रा के साथ ही उत्तराखण्ड भी मजबूत इरादों से निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रदेश आज देश में तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक है।
टेक्नोलॉजी, एआई, स्पेस, साइबर, क्वांटम, रोबोटिक्स साइंस में अनंत संभावनाएं हैं, इन क्षेत्रों में अपनी पहुंच को और मजबूत करने के प्रयास करने होंगे, जिससे हम देश के अग्रणी राज्य बनने में सफल हो सकें। आइए, हम अभी संकल्प लें की देश और प्रदेश के विकास में हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।
78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श सोनिका ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने समस्त देश, राज्य एंव जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठ होकर दायित्वों का निर्वहन करने का संदेश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ‘हरघर तिरंगा’ हस्ताक्षर पठ पर हस्ताक्षर भी किये।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है इसलिए जो अधिकारी एवं कार्मिक जिस भी पटल रहे वह जनमानस के प्रति अपने व्यवहार में नरमी रखते हुए उनकी समस्याओं को ध्यान से सुने तथा समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। हमारे एक ईमांनदार प्रयास से जहां जनमानस की समस्यांए का समाधान होता है वहीं हमे भी इसकी प्रसन्नता होती है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, मुख्य व्यैक्तिक अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बुद्धिराम बिज्वलाण, रमेश भट्ट, राजेन्द्र रावत, सुशील बडोनी, आकांशा वर्मा, राजेन्द्र जोशी, आशीष, सहित कलेक्टेªट परिसर स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, सूचना विभाग कार्मिक एवं अन्य जनमानस उपस्थित रहे।
To honor the sacrifice and bravery of the heroes, we have to take a pledge that we will ensure our contribution towards making developed Uttarakhand and developed India: Chief Minister Dhami said at the 78th Independence Day celebrations.