October 31, 2025

हूथियों ने इजराइल पर हाइपरसोनिक मिसाइलों से किया हमला:बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अश्कलोन के पावर प्लांट को बनाया निशाना,

Delhi, 08 July 2025

यमन के हूथियों ने इजराइल पर हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया है। हूथियों ने सोमवार को इजराइली क्षेत्रों में एक दर्जन मिसाइलें दागकर बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अश्कलोन स्थित एक बिजली पावर प्लांट को निशाना बनाया है। यह हमला इजराइल द्वारा यमन के एक बंदरगाह पर किए गए हवाई हमले के जवाब में किया गया है।

हूथियों के इस हमले से इजराइल और अमेरिका की चिंता बढ़ गई है। स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने इराक में अपने बंकरों में रडार सिस्टम सक्रिय कर दिए हैं। इसके साथ ही पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और अन्य एयर डिफेंस प्रणालियों को एलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।

यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता याह्या सारी ने इजरायली हमले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि देश की एयर डिफेंस प्रणाली ने इजरायली फाइटर जेट को सफलतापूर्वक खदेड़ दिया। उनका दावा है कि इजराइल ने यमन के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन यमनी सेना की जवाबी कार्रवाई के चलते उसे पीछे हटना पड़ा। याह्या सारी ने इजराइल पर किए गए हमलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने बेन गुरियन हवाई अड्डे, अशदोद बंदरगाह और अश्कलोन में स्थित एक विद्युत संयंत्र पर हमले के लिए हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि यमन से छोड़े गए ड्रोन सफलतापूर्वक फिलिस्तीन में अपने निर्धारित लक्ष्यों तक पहुंचे और इजराइल उन्हें रोकने में असमर्थ रहा। याह्या सारी ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने गलती से भी यमन पर हमला किया, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन हमलों का मकसद फिलिस्तीनी लोगों की रक्षा करना है।

इसके अलावा यमन के हूथी विद्रोहियों द्वारा सोमवार को लाल सागर से गुजर रहे लाइबेरियाई ध्वज वाले यूनान स्वामित्व वाले बल्क कैरियर मैजिक सीज़ के जहाज पर हमला कर डुबाने का दावा किया गया है।

निजी सुरक्षा कंपनी ‘एम्ब्रे’ ने सोमवार रात लाल सागर में हुए ताजा हमले की सूचना दी, जिसमें घायल और लापता सुरक्षा गार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसने कहा कि जहाज स्वेज नहर की ओर उत्तर की ओर बढ़ रहा था, तभी उस पर छोटी नावों में सवार लोगों और बम ले जाने वाले ड्रोन द्वारा हमला किया गया।

ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस या यूकेएमटीओ, केंद्र ने हमला होने की पुष्टि की। वहीं अमेरिकी सेना की केंद्रीय कमान ने कहा कि उसे हमला होने की जानकारी है, लेकिन उसने आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.