October 31, 2025

Israel kills Hamas chief Ismail Haniyeh in an airstrike: Iran gives orders to attack Israel.    

दिल्ली, इजराइल ने हमास के मुखिया इस्माइल हानिया को एक एयर स्ट्राइक में मार दिया है। यही नहीं, हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर की बेरूत में हत्या कर दी गई है। इज़रायल ने बड़ा ऐलान किया है। इज़रायल ने हमास के मिलिट्री चीफ के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। इजरायली फौज आईडीएफ ने एक्स पर बताया कि मोहम्मद डैफ भी मारा जा चुका है।

इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेने के लिए इरान ने इजरायल पर हमला करने के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद इजरायल ने अपने देश की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही दुनिया भर में अपने सभी राजनयिक मिशनों में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया है।

वहीं इजरायल से बदला लेने के लिए ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल पर हमला करने का आदेश जारी कर दिया है। अली खामेनेई ने कहा है कि वो इजरायल से इस्माइल हनियेह की हत्या का बदला लेंगे। हमास चीफ की मौत पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि रॉबर्ट वुड ने कहा कि उन्हें हत्या के बारे में जानकारी नहीं थी।

7 अक्टूबर 2023 को , हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला कर दिया था, जिसमें 1200 निर्दोष लोग मारे गए थे। इसके अलावा हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था। 150 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में है।इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग अब तक जारी है। यह जंग धीरे धीरे वैश्विक जंग की ओर बढ़ रहा है। हमास का दावा है कि अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों को हमले में मारा है। वहीं इजरायल का कहना है कि उनका ऑपरेशन हमास और उसके सहयोगियों का खात्मा करना है। उन्होंने 14 हजार से ज्यादा हमास आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है।

Israel kills Hamas chief Ismail Haniyeh in an airstrike: Iran gives orders to attack Israel.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.