October 31, 2025

Israel recently carried out heavy air strikes and destroyed the main road link between Lebanon and Syria with bomb explosions.

दिल्ली, इजराइल ने बीते दिन लगातार हवाई हमले करते हुए बेरूत को निशाना बनाया। लेबनान तथा सीरिया के बीच मुख्य सड़क संपर्क मार्ग को बम विस्फोटों से ध्वस्त कर दिया। इजराइली बमबारी के कारण लेबनान से भाग रहे हजारों लोग जिस सीमावर्ती स्थल से सीरिया में प्रवेश करते हैं, वह इसी मार्ग पर स्थित है। रातभर हुए विस्फोटों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाकों को हिलाकर रख दिया। विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि लेबनान की राजधानी से कई किलोमीटर दूर स्थित इमारतें तक हिल गईं।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने मध्य रात्रि के आसपास हिजबुल्लाह के केंद्रीय खुफिया मुख्यालय को निशाना बनाया। वहां से प्राप्त अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इजरायल ने हिजबुल्लाह के 100 लड़ाकों को मार गिराया है।

लेबनान की ओर से 10 से ज्यादा हवाई हमले किए गए हैं।लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज एजेंसी ने क्षेत्र में लगातार 10 से अधिक हवाई हमले होने की सूचना दी है। इस बीच, इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला ने शुक्रवार को इजराइल में लगभग 100 रॉकेट दागे. इजराइली सेना ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक दिन पहले बेरूत में एक हमले में हिजबुल्लाह के संचार प्रभाग के प्रमुख मोहम्मद राशिद स्केफी की मौत हो गई थी। स्केफी हिजबुल्ला का एक शीर्ष आतंकवादी था जो वर्ष 2000 से संचार इकाई में काम कर रहा था और संगठन के उच्चाधिकारियों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा था। नेशनल न्यूज एजेंसी ने बताया कि इजराइली हवाई हमले के कारण व्यस्त मसना बॉर्डर क्रॉसिंग के पास सड़क संपर्क कट गया, जहां से पिछले दो हफ्तों में लेबनान में युद्ध के कारण हजारों लोग भागकर सीरिया में घुस गए थे।

एक दिन पहले एक इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा था कि हिजबुल्ला सीमा पार से सैन्य उपकरणों के परिवहन की कोशिश कर रहा है. ऐसा माना जाता है कि हिजबुल्लाह को अपने अधिकांश हथियार सीरिया के रास्ते ईरान से प्राप्त हुए हैं. संगठन की सीमा के दोनों ओर मौजूदगी है। सीरिया में हिजबुल्लाह सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद की सेना से लड़ रहा है।

इस बीच फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उसके यहां एक शरणार्थी शिविर पर इजराइली हमले में 18 लोग मारे गए हैं। ईरान हिजबुल्ला का मुख्य समर्थक है और उसने पिछले कुछ वर्षों में समूह को हथियार और अरबों डॉलर भेजे हैं. राजधानी तेहरान में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने जुमे की नमाज के बाद एक तकरीर में इजराइल पर ईरान के हालिया मिसाइल हमले की प्रशंसा की और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनका देश और हमले करने के लिए तैयार है।

Israel recently carried out heavy air strikes and destroyed the main road link between Lebanon and Syria with bomb explosions.

 

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.