December 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस:दो लोकतान्त्रिक देशों और विश्व की दो बड़ी इकोनॉमीस‌ के बीच हुए यह समझौते, वैश्विक स्थिरता और समृधि को भी बल देंगे: पीएम मोदी,

United Kingdom, 24 July 2025,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दो दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी डील है।

प्रधानमंत्री मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा,सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री स्टार्मर के गर्मजोशी भरे स्वागत-सत्कार के लिए, हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। आज हमारे संबंधों में एक एतिहासिक दिवस है। मुझे प्रसन्नता है कि कई वर्षों की मेहनत के बाद, आज दोनों देशों के बीच कंप्रिहेंसिव इकोनामिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट संपन्न हुआ है। यह समझौता मात्र आर्थिक साझेदारी नहीं, बल्कि साझा समृद्धि की योजना है। एक ओर, भारतीय टेक्सटाइल्स, फुटवियर, जेम्स एंड ज्वेलरी, सीफूड और इंजीनियरिंग गूड्स को यूके में बेहतर बाजार मिलेगा। भारत के ऐग्रिकल्चर उत्पाद और प्रोसेस्ड फूड इंडस्ट्री के लिए यूके मार्किट में नए अवसर बनेंगे। भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों, और एमएसएमई सेक्टर के लिए यह समझौता विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। वहीं दूसरी ओर, भारत के लोगों और इंडस्ट्री के लिए यूके में बने उत्पाद – जैसे मेडिकल डिवाइसेज़ और एयरोस्पेस पार्टस सुलभ और किफायती दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे।

इस समझौते के साथ ही, डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन पर भी सहमति बनी है। इससे दोनों देशों के सर्विस सेक्टर, विशेषकर टेक्नोलॉजी और फाइनेंस,उसको नई ऊर्जा मिलेगी। इन समझौतों से दोनों देशों में निवेश बढ़ेगा, और रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इतना ही नहीं, दो लोकतान्त्रिक देशों और विश्व की दो बड़ी इकोनॉमीस‌ के बीच हुए यह समझौते, वैश्विक स्थिरता और समृधि को भी बल देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अगले दशक में हमारी कंप्रिहेंसिव स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को नयी गति और ऊर्जा देने के लिए, विजन-2035 जारी किया जा रहा है। यह टेक्नोलॉजी, डिफेंस, क्लाइमेट, एजुकेशन और पीपल-टू-पीपल कनेक्ट के क्षेत्रों में एक मजबूत, भरोसेमंद और महत्वाकांक्षी साझेदारी का रोडमैप बनेगा। डिफेंस और सिक्योरिटी में साझेदारी के लिए डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप बनाया गया है। हमारी टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव को और मजबूत करने पर काम किया जायेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कठोर निंदा के लिए हम प्रधानमंत्री स्टार्मर और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया । हम एकमत हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंडों का कोई स्थान नहीं है। हम इस बात पर भी सहमत हैं, कि आतंकवादी विचारधारा वाली शक्तियों को डेमोक्रेटिक फ्रीडम्स का दुरुपयोग नहीं करने दिया जा सकता।

प्रधानमंत्री मोदी ने आशा कि, आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण के विषय पर भी हमारी एजेंसीज सहयोग और समन्वय से काम करती रहेंगी। आज संपन्न हुए समझौते, और विजन 2035, इसी स्पिरिट को आगे बढ़ाने वाले मील पत्थर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर को भारत आने का निमंत्रण दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.