देहरादून के रजपुरा थाना क्षेत्र निवासी जूडो की नेशनल ने 28 अप्रैल को भोजपुर थाने में सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले जूडो कोच एवं उत्तराखंड जूडो फेडरेशन के सचिव सतीश शर्मा के खिलाफ छेड़खानी में केस दर्ज कराया था। पीड़ित खिलाड़ी ने बताया कि वह देहरादून में महिला कोच से जूडो सीख रही थीं।
इसी दौरान उनका चयन एनआईओएस भोपाल के लिए हो गया था। कोच ने कहा कि वहां अच्छी ट्रेनिंग नहीं होती है। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ी को मुरादाबाद निवासी सतीश शर्मा से कोचिंग लेने की सलाह दी थी। महिला कोच ने खिलाड़ी की सतीश शर्मा से बात भी करा दी थी। इसके बाद सतीश शर्मा ने खिलाड़ी को अपने सेंटर पर मुरादाबाद बुला लिया और ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी।
पीड़िता का कहना है कि 12 मार्च की सुबह कोच उसे इस्लाम नगर स्थित अपने फॉर्म हाउस में ले गए और प्रैक्टिस कराने के बाद कमरे में ले जाकर छेड़खानी की। विरोध किया तो आरोपी ने कॅरिअर खराब करने की धमकी दी थी। पीड़िता यहां से चली गई तो फोन पर दबाव बनाया है कि वह वापस आ जाए।
सोमवार सुबह पीड़िता अपनी मां के साथ भोजपुर थाने पर पहुंची। उसने अपने बयान दर्ज कराए। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। इसके अलावा केस की जांच कर रहे विवेचक इस्लाम नगर स्थित फार्म हाउस पहुंचे और यहां जांच पड़ताल की।
भोजपुर थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि पीड़िता ने बयान दर्ज करा दिए हैं। अब कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।