November 25, 2025

जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश होंगे:देशभर की अदालतों में लंबित मुकदमों के बोझ से निपटने को देंगे प्राथमिकता,

23 November 2025,

देश के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत होंगे। न्यायमूर्ति बीआर गवई रविवार 23 नवंबर को पदमुक्त हो जाएंगे। भारत के 52वें प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने अपने छह महीने के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं, जिनमें वक्फ कानून के प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाना, न्यायाधिकरण सुधार कानून को रद्द करना और केंद्र को परियोजनाओं को बाद में हरित मंजूरी देने की अनुमति देना शामिल है। शुक्रवार का दिन प्रधान न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति गवई का अंतिम कार्य दिवस था. वह न्यायमूर्ति केजी बालाकृष्णन के बाद भारतीय न्यायपालिका का नेतृत्व करने वाले दूसरे दलित न्यायाधीश थे।

देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभालने जा रहे जस्टिस सूर्यकांत ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों की बढ़ती संख्या से निपटना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम इसके लिए काम कर रहे हैं

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अलावा, देशभर की अदालतों में लंबित मुकदमों के बोझ से निपटने की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा, हम और हमारे साथी न्यायाधीश पहले से अधिक काम कर रहे हैं, लेकिन कई कारणों से मुकदमें अधिक दाखिल हो रहे हैं। इसकी वजह यह हो सकती है कि मामला दाखिल करना अब आसान हो गया है। लेकिन हमने कुछ ऐसे मामलों की पहचान की है। जिसके निपटारा होने से देश भर की अदालतों में बहुत सारे मुकदमों का आसानी से निपटारा हो सकता है.

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि, दिल्ली में अधिग्रहण से जुड़े मामले में उनके एक फैसले से करीब 1200 से अधिक मामलों का निपटारा हो गया और हम अब इसी तरह उन केसों की पहचान करेंगे और प्राथमिकता से निपटारा करेंगे जिसके बहुत सारे मामले जुड़े होते हैं। केसों के निपटारे में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इंडियन लीगल लैंडस्केप में मीडिएशन और मीडिएशन सेंटर्स के डेवलपमेंट पर भी ज्यादा जोर देने की जररूत है। उन्होंने कहा कि मुकदमों के निपटारे में मध्यस्थता गेम चेंजर साबित हो सकती है। साथ ही कहा कि विवाद के समाधान में अब बीमा, बैंक सहित बड़ी बड़ी कंपनियां मध्यस्थता के लिए आगे आ रही हैं और सुप्रीम कोर्ट से मध्यस्थत की मांग करते हैं।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मामलों की सुनवाई कभी की की जा सकता है. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मामले में कोई बड़ा कद वाला वकील पेश हो रहा है या कोई जूनियर वकील।

जस्टिस सूर्यकांत देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। वह 24 नवंबर को शपथ लेंगे और 25 नवंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे। जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल करीब 14 महीने का होगा, वे 9 फरवरी 2027 को रिटायर होंगे।

जस्टिस सूर्यकांत की शपथ ग्रहण समारोह में भूटान के मुख्य न्यायाधीश ल्योंपो नॉर्बू शेरिंग, ब्राजील के मुख्य न्यायाधीश एडसन फाचिन, केन्या के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मार्था कूम और केन्या सुप्रीम कोर्ट की जज जस्टिस सुसान नजोकी, मलेशिया मलेशिया के संघीय न्यायालय के जज जस्टिस टैन दातुक नालिनी पाथमनाथन, मॉरीशस की मुख्य न्यायाधीश बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल, नेपाल के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश मान सिंह राउत के साथ नेपाल सुप्रीम कोर्ट की जज सपना प्रधान मल्ला और नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज अनिल कुमार सिन्हा

श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश पी. पद्मन सुरेसन के साथ श्रीलंका सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एस. थुरैराजा, पीसी और जस्टिस ए एच एम डी नवाज शामिल होंगे।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.