Dehradun, 29 Jun 2025,
देहरादून के राजपुर क्षेत्र में में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। जिससे देहरादून मसूरी मार्ग पर डियर पार्क के पास मालसी पुलिया के एक तरफ किनारा क्षतिग्रस्त हो गया है। मसूरी जाने वाली इस सड़क पर वाहनों का आवागमन ज्यादा होने के कारण यहां जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद यातयात को फिर चालू किया।
अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड देहरादून भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क को बनाये जाने के निर्देश दिए।