Hydeउचंrabad , 30 Jun 2025,
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में आज सुबह एक केमिकल्स फैक्ट्री में भीषण विस्फोटक हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि, कई किलो मीटर दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी । क्षेत्र के आस पास के लोग दहशत में हैं। इस दर्दनाक हादसे में अब तक कम से कम 10 कार्मिकों की मौत और 20 कार्मिक घायल हो गए हैं। कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पाटन चेरू मंडल स्थित सीगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुए विस्फोट में फैक्ट्री की इमारत ढह गई। मलबे में मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कंपनी दवाओं के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पाउडर तैयार करती है। यहां विभिन्न राज्यों से आए 100 से अधिक मजदूर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए हैं. प्रशासन की ओर से लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.