दिल्ली , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई ने 15 दिसंबर से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 5-10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का फैसला किया है। एमसीएलआर में वृद्धि होने के बाद लोन महंगे हो जाएंगे। इस बढ़ोतरी के बाद उन कर्जदाताओं की मासिक किस्त ईएमआई भी बढ़ जाएगी, जिन्होंने एमसीएलआरऔ आधारित कर्ज लिया है. होम लोन और ऑटो लोन समेत ज्यादातर कंज्यूमर लोन महंगे हो जाएंगे।
एसबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक , 15 दिसंबर से 1 साल की अवधि पर एमसीएलआर बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दी गई है। एमसीएलआर पहले 8.55 फीसदी थी।