Delhi, 16 August rump Putin Meeting: विश्व की दो महाशक्तियों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में वैश्विक स्तर पर शांति कायम रखने के प्रयास के बीच बैठक हुई। बैठक तीन घंटे चली, लेकिन किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची। रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने संबधी वार्ता पर संशय बरकरार है।
दोनों महाशक्तियों के राष्ट्रपतियों का इस बैठक में मिलना अप्रत्याशित घटनाक्रम है। इस दौरान अमेरिकी F-22 लड़ाकू विमान और B-2 बॉम्बर ने ऊपर उड़ान भरकर शक्ति प्रदर्शन किया। मंच के पीछे शांति की खोज लिखा हुआ था। शायद विश्व में शांति लाने के प्रयासों की दिशा में कदम बढ़ाने की शुरुआत को दर्शा रहा हो। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन एक साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की कार ‘द बीस्ट’ में साथ बैठ गए। कार में दोनों नेताओं की वार्ता हुई।
अलास्का के एंकोरेज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आमने-सामने मुलाक़ात करीब तीन घंटे चली, लेकिन न रूस-यूक्रेन युद्धविराम पर सहमति बन पाई और न कोई ठोस समझौता हो सका।
गैटी इमेजेस ने बताया कि, ट्रंप और पुतिन ने बातचीत के बाद साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस तो की, लेकिन पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया। कहा, “कोई समझौता तब तक नहीं होता, जब तक असल में समझौता नहीं हो जाता। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों देश किसी समझौते तक नहीं पहुंच सक। पुतिन ने संघर्ष ख़त्म करने की बात की, लेकिन “मूल कारण” दूर करने का ज़िक्र किया और अगली मुलाक़ात के लिए मॉस्को में मिलने पर अस्पष्ट सहमति बनी है।
अमेरिका की तरफ़ से विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ शामिल थे, जबकि रूस की तरफ़ से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव भी मौजूद थे। बता दें कि इस वार्ता में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की या यूक्रेन का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं था, जबकि चर्चा का मुख्य विषय यूक्रेन युद्ध ही था।
बातचीत ख़त्म होने के बाद ट्रंप और पुतिन ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
* व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को ख़त्म करने में रूस “ईमानदारी से रुचि” रखता है। उन्होंने युद्ध को एक “त्रासदी” बताये हुए कहा किसी भी समझौते से पहले इस संघर्ष के “मूल कारणों” को ख़त्म करना होगा।
* पुतिन ने पश्चिमी देशों और यूक्रेन को आगाह किया कि शांति प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न पहुंचाई जाए। अपनी टिप्पणी में उन्होंने इस मुलाक़ात को संघर्ष के समाधान की दिशा में एक “स्टार्टिंग प्वाइंट” बताया।
*पुतिन ने ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को “व्यावसायिक” बताया और ट्रंप के उस दावे से सहमति जताई कि अगर वह 2020 के चुनाव के बाद भी पद पर बने रहते तो युद्ध शुरू नहीं होता।
*उन्होंने कहा, “ट्रंप साफ़ तौर पर अपने देश की समृद्धि की परवाह करते हैं लेकिन समझते हैं कि रूस के अपने हित हैं। उन्होंने ट्रंप का स्वागत ‘पड़ोसी’ कहकर किया।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संबोधन
*राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि दोनों के बीच “कई मुद्दों पर सहमति बन गई” लेकिन कुछ मुद्दे अब भी बचे हुए हैं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “कोई समझौता तब तक नहीं होता, जब तक असल में समझौता नहीं हो जाता”.
*डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- रूसी राष्ट्रपति के साथ बैठक बहुत उत्पादक रही। हमने पुतिन के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। यह एक रचनात्मक बैठक थी। हम यूक्रेन मुद्दे को सुलझाने में पूरी तरह से रुचि रखते हैं।
ट्रंप ने आगे कहा- हमें अपेक्षित परिणाम तो नहीं मिले, लेकिन हमने प्रगति जरूर की। मैं शायद जल्द ही पुतिन से फिर मिलूंगा। जवाब में पुतिन ने सुझाव दिया कि ट्रंप के साथ अगली मुलाकात मास्को में होगी।
*अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हमेशा से शानदार संबंध रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वो जेलेंस्की को फोन कर इस मीटिंग के बारे में जानकारी देंगे।ट्रंप का कहना है कि अब वह नेटो सहयोगियों, यूरोपीय नेताओं और सीधे राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी समझौते पर अंतिम फ़ैसला “आख़िरकार उन्हीं पर निर्भर करता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर सवालों के जवाब नहीं दिए गए।