November 9, 2025

धराली हर्षिल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद पीड़ित परिवारों को ऐसे दी जा रही मदद

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रभावित परिवारों को 5–5 लाख रुपए की धनराशि के चेक भी वितरित किए जा चुके है। और धराली हर्षिल में आई आपदा के बाद लगातार मातली और चिन्यालीसौड़ से हेलीकॉप्टर के द्वारा खाद्यान्न सामग्री प्रयाप्त मात्रा में हर्षिल पहुंचाई जा रही है जहां से प्रशासन की टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्र के परिवारों को घर–घर जाकर खाद्यान्न सामग्री के

साथ दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शासन –प्रशासन दुख की इस घड़ी में पीड़ितों को सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि बरसात के मौसम में जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा सभी कार्डधारकों को 3 माह का राशन पहले ही वितरित किया जा चुका है जिसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का राशन सभी परिवारों को जुलाई में ही वितरित किया जा चुका हैं।

इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि धराली हर्षिल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद निरन्तर पीड़ितों को खाद्यान्न समग्री से लेकर सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में गैस सिलेंडर की आपूर्ति हेतु सड़क मार्ग बाधित होने के कारण 43 गैस सिलेंडर को मजदूरों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाया गया है।

इसके अतिरिक्त 52 गैस सिलेंडर मजदूरों के माध्यम से डबरानी से उस स्थल तक पहुंच चुके है जहां पर नदी के द्वारा सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। कल समस्त सिलेंडरों को प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचा दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रभावित क्षेत्रों में सभी राहत सामग्री को प्रशासन द्वारा निरन्तर सुनिश्चित कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त राजकीय अन्न भंडार झाला में 231 कुंतल चावल और 186 कुंतल गेहूं का भंडारण अवशेष है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में प्रभावित क्षेत्रों के किसी प्रकार की खाद्यान्न सामग्री और अन्य किसी वस्तुओं की कमी नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली क्षेत्र में वहां के लोगों और रेस्क्यू और सर्च अभियान में लगे कार्मिकों के लिए भी 2 कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है जिसमें प्रतिदिन नाश्ता, लंच और रात के खाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राहत शिविरों में भी चिकित्सा से लेकर रुकने तक की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

मातली और चिन्यालीसौड़ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा के बाद से ही निरन्तर प्रभावित क्षेत्रों खाद्य आपूर्ति निरन्तर भेजी जा रही है। प्राप्त सूचनानुसार 14 अगस्त तक 5260 किग्रा आटा, 4456 किग्रा चावल , 242.5 किग्रा चीनी, 845 किग्रा दाल, 316 किग्रा नमक, 2553.5 किग्रा सब्जियां, 212.5 किग्रा मसाला, 28.5 किग्रा चाय, 2367 लीटर पानी, 465 लीटर दूध, 492.5 लीटर रसोई तेल भेजा जा चुका हैं। इसके अतिरिक्त 1941 एनर्जी पैकेट, 530 राशन किट व 19 पतंजलि किट भेजी जा चुकी है।

दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं किचन सेट, सोलर लाइट, हाइजीन सामग्री, ट्रैक सूट, टेंट, तिरपाल, कंबल, टॉवल, साबुन, चप्पल, टूथब्रश आदि सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में निरन्तर भेजी जा रही है जिनका वितरण प्रशासन की टीमों द्वारा निरन्तर घर – घर जाकर किया जा रहा है।
प्राप्त सूचनानुसार अभी तक चिन्यालीसौड़ से हेलीकॉप्टर द्वारा 8325 लीटर डीजल तथा 400 लीटर पेट्रोल हर्षिल भेजा जा चुका हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.