केन्द्रीय उच्च-स्तरीय चयन समिति की बैठक:आठ सूचना आयुक्तों और एक सतर्कता आयुक्त की महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर विचार,
Delhi 11 December 2025,
आज केन्द्रीय उच्च-स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। । इस उच्च-स्तरीय चयन समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (प्रधानमंत्री द्वारा नामित मंत्री) और विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल थे। बैठक में आठ सूचना आयुक्तों और एक सतर्कता आयुक्त की महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर विचार किया गया।
एक विजिलेंस कमिश्नर की नियुक्ति के लिए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सामने तीखी आपत्ति दर्ज कराई। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि इस चयन प्रक्रिया में देश की लगभग 90% आबादी दलित, आदिवासी, ओबीसी/ ईबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय को पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि, कुछ सप्ताह पहले सरकार से आवेदकों की जातिगत संरचना का डेटा मांगा था। आज बैठक में जब ये जानकारी प्रदान की गई, तो सरकार ने स्वीकार किया कि कुल आवेदकों में बहुजन समुदाय के उम्मीदवार 7% से भी कम थे, और शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में सिर्फ 1 उम्मीदवार ही बहुजन समुदाय से था। इस आंकड़े ने नियुक्ति प्रक्रिया की समावेशिता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
केंद्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्त होते हैं, जो आरटीआइ आवेदकों द्वारा उनके आवेदनों पर सरकारी अधिकारियों के असंतोषजनक आदेशों के विरुद्ध दायर शिकायतों और अपीलों पर निर्णय करते हैं। प्रधानमंत्री इस समिति के अध्यक्ष होते हैं। समिति में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल होते हैं। यह समिति मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नामों का चयन और सिफारिश करती है। सीआइसी की वेबसाइट के अनुसार, उसके पास 30,838 लंबित मामले हैं। वहीं आयोग में केवल दो सूचना आयुक्त-आनंदी रामलिंगम और विनोद कुमार तिवारी हैं तथा आठ पद रिक्त हैं।
