Delhi 29 Jun 2025,
भीम आर्मी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण गंभीर संकट में फंस सकते हैं।
इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ धोखाधड़ी, मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या की धमकी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी शिकायत भेजी गई है। पीड़िता इस वक्त भारत में नहीं हैं। स्विट्जरलैंड से ही राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सांसद चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया देते हुए है कि वह इस मामले का जवाब कोर्ट में देंगे।
पीड़िता ने शिकायत-पत्र मे लिखा कि, साल 2020 में उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की स्कॉलरशिप पर स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में पीएचडी के लिए एडमिशन लिया था। इस दौरान 2021 में उनकी मुलाकात चंद्रशेखर आजाद रावण से हुई। चंद्रशेखर आजाद ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वह अविवाहित है और उसे अपने जैसा जीवनसाथी चाहिए। इस भरोसे पर उसने पीड़िता के साथ झूठी शादी रचाई और भावनात्मक संबंध बनाए। पीड़िता के भारत आने पर चंद्रशेखर ने उसे कई बार होटल और द्वारका स्थित आवास पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और कहा कि वह जल्द ही उससे शादी करेगा।
2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान पीड़िता को चंद्रशेखर के विवाहित होने के बारे में उनकी पार्टी के कुछ लोगों से जानकारी मिली। जब पीड़िता ने उनसे इस बारे में पूछा, तो चंद्रशेखर ने विवाहित होने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि उनकी कोई शादी नहीं हुई है और वह शादी सिर्फ उनके के साथ ही करेगा। जब मेंने ने रिश्ता खत्म करने की बात कही तो चंद्रशेखर ने आत्महत्या करने की धमकी दी और “बहुजन आंदोलन छोड़ दो” जैसी बातें कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। शुरू से ही अविवाहित होने का नाटक किया और उनकी इच्छा के विरुद्ध कई बार शारीरिक संबंध बनाए। चंद्रशेखर आजाद ने उनके प्यार, विश्वास, निष्ठा और समर्पण का दुरुपयोग किया। पीड़िता ने शिकायती-पत्र में अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहा, आज स्थिति यह है कि लोग उन्हें “रखैल” जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित कर रहे हैं, जिससे वह गहरे अवसाद में है।
पीड़िता ने महिला आयोग से अनुरोध किया है कि तथ्यों को ध्यान में रखते हुए चंद्रशेखर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके और कोई अन्य महिला इस तरह की धोखाधड़ी और उत्पीड़न का शिकार न हो।
सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण संकट में फंसे: महिला आयोग में हुई यौन उत्पीडन की शिकायत,
Member of parliament Chandra Sekhar Azad