मिजोरम: जोराम पीपुल्स मूवमेंट जेडपीएम के नेता लालदुहोमा मिजोरम के मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने राजधानी आइजोल में उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है। उनके साथ कुछ विधायकों ने भी मंत्री पद के लिए पद व गोपनीयता की शपथ ली है।
मिजोरम विधानसभा 2023 के आम चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट जेडपीएम ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है। 40 सदस्यीय विधानसभा में जेडपीएम को 27, मिजो नेशनल फ्रंट एमएनएफ को 10, भारतीय जनता पार्टी को 2 और कांग्रेस को एक सीट मिली है। लालदुहोमा ने सेरछिप सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के जे. माल्सावमजुआला वानचावंग को 2,982 वोट से हराया है।
जेडपीएम विधायकों ने लालदुहोमा को विधायक दल का नेता और के. सपडांगा को उपनेता चुना था। लालदुहोमा आईपीएस अधिकारी रहे । वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा अधिकारी के तौर पर सेवा दे चुके हैं। लालदुहोमा ने पहली बार 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा और निर्विरोध निर्वाचित हुए। 1986 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी छोड़ दी।1988 में दलबदल विरोधी कानून के तहत उन्हें संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई।