देहरादून 01 जुलाई 2023,
चिकित्सक एवं भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र राय की स्मृति में ‘चिकित्सक दिवस’ डॉ. बिधान चंद्र राय की स्मृति में मनाया जाता है। उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए सम्मान स्वरूप “भारत रत्न” से विभूषित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘चिकित्सक दिवस’ के अवसर पर समस्त चिकित्सक समुदाय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा कि , ‘चिकित्सक दिवस’ के अवसर पर, मैं समस्त चिकित्सक समुदाय के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। अत्यंत अभूतपूर्व समय में भी, चिकित्सकों ने उच्चतम स्तर के साहस, निस्वार्थता और दृढ़ता का उदाहरण पेश किया है। उनका सम्मान हमारे समाज को आशा और शक्ति देता है।”
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महान चिकित्सक एवं भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र राय जी की स्मृति में मनाए जाने वाले “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।