Nepal, 09 September 2025,
कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने आज दोपहर इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के नेता रघुवीर महासेठ और माओवादी अध्यक्ष प्रचंड के घरों पर भी हमला हुआ। गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री समेत 5 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने पूरे संसद भवन पर कब्जा जमा लिया है।
नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के भक्तपुर स्थित निजी आवास में आग लगने पर प्रदर्शनकारी नाचते-गाते और जश्न मना रहे हैं तु। नेपाल के काठमांडू में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “यह हमारे देश के लिए बहुत अच्छी बात है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। अब युवा खड़े होकर देश के विकास में अपना योगदान देंगे।”
नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया बैन और कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भड़के प्रदर्शनों के बीच भारत-नेपाल सीमा (पानीटंकी) पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर लगाया गया प्रतिबंध बीती रात हटा दिया गया।
नेपाल में जेन-जी प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है। एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूर सड़क से धुआं उठ रहा है और सेना के जवान चुपचाप बेबस खड़े बस देख रहे हैं। वो आगजनी करते प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम दिख रहे हैं। नेपाल में चारों ओर अराजकता का माहौल बना हुआ है। नेपाल के संसद भवन, सभी महत्वपूर्ण संस्थानों और मुख्यालयों पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा बना हुआ है। नेपाल सरकार विहीन हो गया है। अभी तक नेपाल की बागडोर संभालने वाला कोई संगठन सामने नहीं आया है।