नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त
Delhi 14 December 2025,
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लंबे समय से यह चर्चा थी कि जेपी नड्डा के बाद पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? नितिन नबीन का नाम भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष की दौड़ में में शामिल नहीं था।बीजेपी ने एक बार फिर चौंकाया है।
नितिन नवीन राजनीति में नए नहीं हैं. उनके पिता नवीन किशोर सिन्हा कई बार विधायक रहे और 74 के जेपी आंदोलन से जुड़े रहे. पिता के बाद नितिन नवीन ने बहुत युवा उम्र में राजनीति में कदम रखा. वे पटना पश्चिम (जिसे अब बांकीपुर सीट कहा जाता है) से पांचवी बार विधायक का चुनाव जीते हैं. वे तीन बार से नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं और महत्वपूर्ण लोक निर्माण विभाग संभालते हैं. वे बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्षों में से एक हैं. युवा होने के साथ ही सरकार का अनुभव उनके लिए प्लस प्वाइंट है. उन्हें संगठन का भी अनुभव है. नितिन नवीन ने युवा मोर्चा के लिए भी काम किया और वे इसके राष्ट्रीय महासचिव रहे हैं।वे जाति से कायस्थ हैं. इसके पीछे भी बीजेपी ने संदेश दिया है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में जातिगत समीकरणों को तरजीह नहीं दे रही है. बल्कि संगठन पर पकड़ और युवा नेता को यह जिम्मेदारी दे रही है।
