ONGC चौक एक्सीडेंट: फरार कन्टेनर चालक हुआ गिरफ्तार, बताई उस रात की कहानी
दिनांक 11/12-11-2024 की देर रात्री ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर के सम्बंध में जानकारी करने पर उक्त कन्टेनर एच0आर0 55 जे0-4348 अशोका लिलेंड टस्कर सुपर, वी०आर०सी० लॉजिस्टिक प्रा0लि0 पटेलनगर गुडगांव, नई दिल्ली के नाम पर रजिस्टर्ड होना ज्ञात हुआ, जिनसे जानकारी करने पर उक्त कम्पनी द्वारा उक्त वाहन को वर्ष 2015 में नरेश गौतम निवासी सहारनपुर, उ0प्र0 को बेचना तथा नरेश गौतम द्वारा वर्तमान में उक्त वाहन को HDD मशीन के साथ अभिषेक चौधरी पुत्र मुकेश चौधरी, निवासी मुहाना, मेरठ को किराये पर दिये जाने की जानकारी मिली।
अभिषेक चौधरी द्वारा उक्त वाहन को अक्टूबर 2024 में मेरठ से देहरादून लाया गया था, जिसे काम न मिलने के कारण वह ट्रांसपोर्ट नगर पटेलनगर में ही खडा रखता था तथा यदा कदा मशीन पहुँचाने का काम मिलने पर उक्त वाहन से HDD मशीन को आस पास की जगह पहुँचा देता था। घटना की रात्री उक्त कंटेनर वाहन HDD मशीन को कौलागढ़ में चल रहे ड्रिलिंग के कार्य के लिए कौलागढ़ लेकर जा रहा था, जिसे रामकुमार उर्फ रामू पुत्र तेजपाल, निवासी ग्राम इस्माईलपुर, पोस्ट बिहारीगढ सहारनपुर,उ0प्र0 उम्र 34 वर्ष चला रहा था।
घटना के समय कन्टेनर चालक अपने वाहन को किशन नगर की ओर से सामान्य गति से कौलागढ़ की ओर ले जा रहा था। ONGC चौक पर कंटेनर को सीधे कौलागढ़ रोड की ओर ले जाने के दौरान चौक से पूरा कंटेनर लगभग निकल ही गया था तभी अचानक बल्लूपुर की ओर से आ रही इनोवा कार उक्त कन्टेनर के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
