11 May 2025,
आज रविवार को भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, भारतीय वायु सेना के महानिदेशक वायु अभियान डीजी एअर ऑपरेशन एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और भारतीय नौसेना के महानिदेशक नौसेना अभियान डीजीएमओ वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। जिसमें बताया गया कि, भारत के “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान पाकिस्तान में कैसे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया?
शिवतांडव से प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई। इस दौरान भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सिर्फ आतंकियों का खात्मा करना था। हमने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। किए गए हमलों में100 आतंकियों को खत्म किया। इसके साथ ही कई आतंकी ठिकानों को भी टारगेट किया गया। उन्होंने इसके सबूत भी दिखाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना के 35-40 जवान और अफसर मारे गए। साथ ही इंडियन एयर स्ट्राइक के नए वीडियो भी जारी किए गए।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि कुछ एयर फील्ड और डंपों पर हवा से लगातार हमले हुए, लेकिन सभी को विफल कर दिया गया। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा पर तोपखाने और छोटे हथियारों से गोलीबारी में उसके लगभग 35 से 40 जवान मारे गए हैं।
एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुरीदके आतंकी कैंप और बहावलपुर आतंकी कैंप पर किए गए हमलों का एक वीडियो दिखाया। जनरल राजीव घई ने कहा कि उन 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रउफ और मुदासिर अहमद जैसे लक्ष्य शामिल थे, जो IC814 के हाईजैक और पुलवामा ब्लास्ट में शामिल थे।