Delhi, 23 July 2025,
मंगलवार सुबह राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, लेकिन दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने बिहार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण एसआईआर के विरोध में नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार, 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष द्वारा संसद को बाधित किए जाने पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि, विपक्षी दल जिन मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। उन सभी मांगों पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं। फिर वे सदन क्यों नहीं चलने दे रहे? उनका यह दोहरा मापदंड गलत है। अगर विपक्ष चर्चा चाहते हैं, तो हंगामा न करें और संसद सत्र को शांति पूर्वक चलाने में सहयोग दें। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। लेकिन विपक्षी जनता का पैसा बर्बाद करने मे लगे हैं।
विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ इंडिया गठबंधन दलों के सांसद आज सुबह से आक्रामक मुद्रा में नजर आए । विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के मुद्दे पर मंगलवार को संसद के भीतर और बाहर विरोध जताया। जिसके बाद संसद की कार्रवाई को कल 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक स्थगित करना पड़ा।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष चर्चा की मांग कर रहे हैं और हम इसके लिए तैयार हैं। फिर वे सदन क्यों नहीं चलने दे रहे? यह दोहरा मापदंड गलत है। अगर आप चर्चा चाहते हैं, तो हंगामा न करें। सरकार ने कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। आप जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं।
राज्यसभा में मंगलवार को उपराष्ट्रपति एवं सभापति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की जानकारी राज्यसभा में दी गई। सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजा था। पीठासीन अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि उन्हें एक आवश्यक सूचना सदन को देनी है। तिवाड़ी ने कहा कि गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के तहत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की अधिसूचना जारी की है। मंगलवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन की सुबह की कार्यवाही की अध्यक्षता की।
दोनों सदनों में विपक्षी दलों का भारी हंगामा:संसद की कार्रवाई कल 23 जुलाई सुबह 11 बजे तक स्थगित,
Opposition parties created a ruckus in both the houses: Parliament proceedings have been adjourned till 11 am tomorrow, 23 July.