October 31, 2025

जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव।

जुलाई में होंगे पंचायत चुनाव।

ग्राम 7499, क्षेत्र 89, जिला 12

वोटिंग के लिए 7 या 10 जुलाई की तिथि प्रस्तावित।

हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले माह होंगे।

शासन से इसी हिसाब से तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 20 जून को संभावित है।

मतदान के लिए 10 जुलाई की तिथि प्रस्तावित है।

राज्य निर्वाचन आयोग दो चरणों में मतदान करना चाहेगा तो इसके लिए 7 जुलाई का विकल्प भी रखा गया है।

15 जुलाई से मतगणना शुरू हो सकती है इस बीच पंचायतों में आरक्षण के दृष्टिगत नई नियमावली के संबंध में शासन ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

प्रशासकों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पिछले दो सप्ताह से नेतृत्वविहीन चल रही 7600 पंचायतों की प्रशासनिक व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।

जिला पंचायतों का जिम्मा जिलाधिकारी संभालेंगे, जबकि क्षेत्र पंचायतों में एसडीएम और ग्राम पंचायत में एबीडीओ (पंचायत) को जिम्मेदारी दी गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright2017©Spot Witness Times. Designed by MTC, 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.