पीसीएस 2024…पांच जनवरी से शुरू होगा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार व अभिलेख सत्यापन
राज्य लोक सेवा आयोग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस)-2024 के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और अभिलेख सत्यापन पांच जनवरी से शुरू होगा। आयोग ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।आयोग ने दो से पांच फरवरी और 14 मई को पीसीएस मुख्य परीक्षा कराई थी।
इसका परिणाम एक दिसंबर को जारी किया था। आयोग के सचिव अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि पांच से नौ जनवरी के बीच परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में साक्षात्कार और अभिलेख सत्यापन होगा। इससे पहले अभ्यर्थियों को अपनी वरीयता भरनी होगी, जिसके लिए मंगलवार से नौ जनवरी तक ऑनलाइन विंडो खोली जाएगी
अभ्यर्थी पद के लिए वरीयता प्रपत्र भरने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकेगा। सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावे के अनुसार आवेदन पत्र की स्वहस्ताक्षरित कॉपी, चेकलिस्ट के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित प्रमाणपत्रों की स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति साथ लानी होगी। प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से और द्वितीय सत्र दोपहर दो बजे से होगा। नियत तिथियों पर अभिलेख सत्यापन को न आने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का मौका नहीं मिलेगा
