देहरादून , जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश प्रबन्धन समिति के साथ बैठक करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों को चिकित्सालय में मरीजों एवं तीमारदों की समस्या को देखते हुए सख्त निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का लाभ जनमानस को मिले यही ध्येय होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सालय का आईसीयू बंद होने पर कड़ी नाजराजगी जाहिर की। 15 दिन के भीतर आईसीयू संचालन करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बल्ड बैंक की सैपरेट यूनिट की स्वीकृति देते हुए ब्लड बैंक के 24 घंटे संचालन के लिए 04 लैब टैक्निशियन व 04 लैब सहायकों को मस्ट्रोल पर तैनाती दकी स्वीकृति दी। इसके अतिरक्ति चिकित्सालय को 01 एएलएस एम्बुलेंस की सीएसआर मद से तथा ब्लड बैंक में कम्पोनेटे हेतु मशीनरी एवं उपकरण आदि की स्वीकृति भी दी।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश एवं जिला अस्पताल कोरोनेशन ब्लड डोनर यूनिट के तकनीकि परीक्षण हेतु हल्द्वानी मेडिकल कालेज के बजाय दून अस्पताल से टाईअप करने हेतु अग्रिम कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि यदि चिकित्सालय संचालन में मनमानी किये जाने की शिकायत मिली तो सख्त से सख्त कार्यवाही करने मेें किसी भी प्रकार का गुरेज नही करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान जो अव्यवस्थाएं देखने को मिली वह भविष्य में न दिखे यह ध्यान रखें।
People should get benefit of facilities and services available in hospitals: District Magistrate Dehradun.
चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं का लाभ जनमानस को मिले: जिलाधिकारी देहरादून।