प्रधानमंत्री मोदी ने की उत्तराखंड के डिजिटल स्वास्थ्य मॉडल की सराहना
देहरादून के एफआरआई में राज्य स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड सरकार की 25 वर्ष की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के “डिजिटल स्वास्थ्य और आयुष्मान आरोग्य मंदिर” स्टॉल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद उत्तराखंड ने स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य किया है और यह मॉडल पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य “आरोग्य से आर्य” की भावना के साथ ‘स्वस्थ उत्तराखंड, सशक्त उत्तराखंड’ के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिजिटल नेटवर्क से जुड़े हैं और 14,500 से अधिक टेली-परामर्श केंद्र सक्रिय हैं।
वर्तमान में 2,160 आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रतिदिन हजारों नागरिकों को योग, आयुष उपचार और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ दे रहे हैं। ‘गुबारा क्लीनिक’, ‘72 घंटे स्वास्थ्य मॉडल’ और ‘पीओसीटी तकनीक’ जैसी योजनाओं से जांच और उपचार तेजी से सुलभ हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति ने राज्य को नई प्रेरणा दी है। डिजिटल स्वास्थ्य, टेलीमेडिसिन और योग के समन्वय से उत्तराखंड अब “डिजिटल स्वास्थ्य राज्य” के रूप में उभर रहा है — एक स्वस्थ, समृद्ध और आत्मनिर्भर “नए भारत का नया उत्तराखंड।”
