Uttar Pradesh, 26 May 2025,
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज रविवार को कादिर नामक वांटेड को पकड़ने गई पुलिस पर कादिर गैंग और गांव वालों ने पत्थरबाजी और ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाकर हमला किया। हमले में कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। जबकि गोली लगने से एक कॉन्स्टेबल सौरभ की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस तृतीय थाना पुलिस मसूरी ने नहाल गाँव में वांटेड बदमाश कादिर को पकड़ने के लिए छापा मारा था और आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया था। जब पुलिस कादिर को लेकर जाने लगी तभी खेत के पास छिपे कादिर गैंग के लोगों और परिजनों और ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन, कॉन्स्टेबल सौरभ इस अचानक हुए हमले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उसे यशोदा हॉस्पिटल लेकर पहुँची, जहाँ जाँच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार इस हमल में सौरभ के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद जब भारी संख्या में पुलिस बल वहाँ पहुँचा, तो आरोपित कादिर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले को लेकर नोएडा के एक सब-इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, अन्य आरोपितों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि, हिस्ट्रीशीटर कादिर पर 23 साल की उम्र में 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।