मुरादाबाद , बीते दिन हुए स्कूल प्रिंसिपल के मर्डर का पुलिस ने 24 घंटों के अंदर ही खुलासा कर दिया है। वारदात में संलिप्त महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मर्डर करने वाला 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग है।
पुलिस ने बताया कि, नाबालिग आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। इसमें आरोपी की मां को मास्टरमाइंड माना जा रहा है। स्कूल प्रिंसिपल शबाबुल हसन (35) को लाकड़ी मोहल्ले में सुबह साढ़े 8 बजे चलती बाइक से गोली मारी गई थी। पहले पुलिस को शक था कि यह हत्या भाड़े के शूटर्स ने की होगी और जांच उस दिशा में चल रही थी, लेकिन एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब जांच में नाबालिग से पूछताछ हुई तो पूरा मामले का पर्दाफाश हो गया।
पुलिस ने बताया कि लाकड़ी के एक निजी स्कूल श्रीसाई पब्लिक स्कूल में करीब 4 महीने पहले एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था और इस मामले में परिजनों ने प्रिंसिपल शबाबुल आलम पर आरोप लगाए थे। उन्होंने मझोला थाने में एक केस भी दर्ज कराया था। शबाबुल हसन के मर्डर की जांच को उसी स्कूली छात्र की आत्महत्या वाला केस की दिशा में जोड़ने से पुलिस को कुछ सबूत मिले।
पुलिस ने बताया कि इस केस में कई टीमों को लगाया गया था। इसमें जब नाबालिग को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई तो पहले सवाल पर उसने ऐसा जवाब दिया कि पुलिस के होश उड़ गए। उसने कहा कि हां मैंने मारा है, उसको तो मरना ही था। आरोपी के बारे में पुलिस ने बताया कि यह आरोपी 10वीं का छात्र है। कुछ महीनों पहले इसके भाई प्रिंस ने आत्महत्या कर ली थी और इसके पीछे शबाबुल हसन की प्रताड़ना को कारण माना गया था। इसके बाद से आरोपी की मां अपने बेटों से बार-बार पूछती थी कि छोटे भाई की मौत का बदला नहीं लोगे क्या? पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपी मां दूसरों के घरों में काम करती है। आरोपी के पिता कर्नाटक जेल में ड्रग्स तस्करी में बंद हैं।
Police solved the murder of Moradabad school principal within 24 hours.
मुरादाबाद के स्कूल प्रिंसिपल के मर्डर का पुलिस ने 24 घंटों के अंदर ही किया खुलासा।